7 Best Video Editing Software 2022 In Hindi For Android Mobile Phone

7 Best VIDEO EDITING SOFTWARE 2021 FOR ANDROID बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर

अगर आप एक वीडियो एडिटर बनना चाहते है तो इसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग सीखने की ज़रूरत होती है। Video Editing के लिए Market में कई प्रकार के Software Available है तो आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए उनमे से चुने हुए 7 Best Video Editing Software 2021 In Hindi के बारे में बताने जा रहे है।

Video Editing का उपयोग Youtube के अलावा सभी Social Media Like Facebook, Instagram Etc पर वीडियो शेयर करने  के लिए बहुत ज्यादा किया जाता है।

इसी के साथ आप यदि प्रोफेशनल वीडियो एडिटर है तो इसके उपयोग से शादी और अन्य Functions में वीडियो एडिटिंग के लिए अच्छे Money चार्ज कर पैसे कमा सकते है।
एक अच्छे Video Editor से Video की Quality बढ़ाई जा सकती है, तो आज हम आपको Best Video Software के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको Video Editing करने में आसानी रहेगी और आप एक अच्छा वीडियो Edit कर पाएंगे।

7 Best Video Editing software In Hindi
7 Best video Editing Software 2021 In Hindi

LIST Of 7 Best VIDEO EDITING SOFTWARE 2021 In Hindi वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर एंड्राइड के लिये

KINEMASTER

Kine Master एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है।काइन मास्टर में आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।
Kine Master में आपको बहुत सारे Effact वह फीचर मिलेंगे सबसे अच्छी बात यह है कि इसका Interface बहुत ही अच्छा वह सरल है।इसमें आसानी से वीडियो एडिटिंग की जा सकती है।
यह सभी प्रकार के ऑडियो फॉर्मेट भी सपोर्ट करता है जैसे MP3, M4A, AAC, WAV और यह सभी प्रकार के वीडियो व Image फॉर्मेट को भी सपोर्ट करता है जैसे MP4, 3GP, MOV / JPEG, PNG, WebP, BMP etc

FilmoraGo

Filmora Go एक बहुत POPULER वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है। इसके अंदर आपको बहुत सारे प्रोफेशनल टूल मिलेंगे जिससे आप एक अच्छा वीडियो एडिट कर पाएंगे।
FilmoraGo कई प्रकार की इंटरनेशनल भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसके साथ- साथ आप अपने वर्क का Preview भी देख सकते हैं।
इसमें कई प्रकार के फीचर मौजूद है जैसे  Reverse Play, Trim By Duration, Slow/Fast Motion Editor, Duplicate, Mute, Rotate, Delete इस तरह के कई प्रकार के Advance Effact मिलेंगे।

Adobe Premiere Clip

Adobe Premiere Clip एक सरल व आसान सॉफ्टवेयर है लेकिन इसके Interface को समझने के लिए थोड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।
इसके अंदर आपको Automatic Video Creation का ऑप्शन मिलता है। इससे आप आसानी से वीडियो Create कर पाएगे।
Effects की बात की जाए तो इसके अंदर Llighting Adjustments, Transitions, And Slow Motion Effects मिलेंगे जिसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है। यह आपको  Auto Mix Dynamically Balances Soundtracks उपलब्ध करवाता है जिससे आपका ऑडियो Balance रहेगा।
सभी  Advance Feature के साथ यह एक अच्छा सॉफ्टवेयर है जिसे Begginer के लिए सीखना थोड़ा कठिन ही सकता है।

VivaVideo

वीडियो एडिटिंग में Viva Video बहुत अधिक पसंद किया जाता है।इसका इस्तेमाल बहुत ही आसान है। वीडियो के साथ साथ फोटो भी एडिट कर सकते हैं।
यह Professional And Non-Professional के लिए बेस्ट वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है।
फीचर्स की बात करें तो इसके अंदर आपको Screen Recorder , Themes Unique Video Collage (PIP) ,Camera ,Lens और भी कई तरह के Features मौजूद है इसके अंदर आप फोटो भी आसानी से Edit कर सकते है।

VideoShow

वीडियो शो कई देशों में नंबर वन Video Editor App है, यह Begginer/New के लिए एक अच्छा सॉफ्टवेयर है।
यह एड्स फ्री सॉफ्टवेयर है जिसमें आपको कई तरह के फीचर्स व इफेक्ट मौजूद है जिनका उपयोग बहुत ही आसान है।
Slideshow Story Maker के लिए यह बेस्ट सॉफ्टवेयर है!इसके अंदर आप HD Quality Format Export कर सकते हैं वह भी बिना Quality Loss किए।
इसके साथ-साथ Face Beauty से लेकर कई तरह के Features मौजूद है।

POWER DIRECTOR

POWER DIRECTOR एक बहुत ही पॉपुलर सॉफ्टवेयर है जिसे आप Android स्मार्टफोन के साथ साथ Window में भी Video Editing के लिए भी Use कर सकते है।
इसमें Video के सभी Format MP4, AVI, MKV, FLV, AMV, 3gp Etc को SUPPORT करता है।यह एक Simple Interface के साथ बहुत आसानी से एडिटिंग करने की सुविधा देता है।
इसका फ्री Version में आपको LOGO देखने को मिलेगा जिसे PERIMIUM SUBCRIPTION के बाद REMOVE कर सकते है

FUNIMATE

FUNIMATE एक Fun, Enjoy वीडियो एडिटर है।इससे आप Images को Collect करके एक Beatuiful Sound Track के साथ Slideshow तैयार कर सकते है।इसमें 30+ यूनिक इफ़ेक्ट है जिन्हें आप क्रिएटिव वीडियो बनाने में Use कर सकते है।  

Top Video Editing Software List Conclusion

यह list Of Best VIDEO EDITING SOFTWARE In Hindi की है और इनके अलावा भी कई पॉपुलर सॉफ्टवेयर Market में Available है।जिन्हें Reguler आगे अपडेट किया जाएगा।
आपको यह List कैसी लगी है हमारे साथ ज़रूर शेयर करे और हमे बताये की आप इनमें से कौनसा सॉफ्टवेयर Use करते है।मेरा पसंदीदा Editor KineMaster है।

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

Leave a Comment