मनोवैज्ञानिको के अनुसार बुध्दि की परिभाषाएँ Definition Of Intelligence In Hindi

प्रतियोगी परीक्षा में किसी न किसी मनोवैज्ञानिक द्वारा दी गयी बुध्दि की परिभाषाओं को पूछ लिया जाता है।

इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण मनोवैज्ञानिक की Famous Definition Of Intelligence In Hindi Under Psychology Notes जिन्हें अक्सर Exam में पूछा जाता है को पोस्ट करने जा रहे है।

इसमे आप गाल्टन ,स्टाउट ,स्टर्न ,टरमन ,स्पियरमेन आदि की बुद्धि परिभाषा नीचे दी गयी है।

मनोवैज्ञानिको के अनुसार बुध्दि की परिभाषाएँ (Definition Of Intelligence In Hindi According To Psychologist)

Definition Of Intelligence In Hindi
Definition Of Intelligence In Hindi

गाल्टन – “विभेदकारिता तथा चयन की शक्ति का नाम बुद्धि है।”

स्टाउट – “सतर्क रहना ही बुद्धि है।”

स्टर्न – “बुद्धि जीवन की नवीन समस्याओं एवं परिस्थितियों में समायोजन की शक्ति है।”

टरमन -“बुद्धि तार्किक व अमूर्त चिंतन है।”

स्पियरमेन – “बुद्धि पारस्परिक चिंतन है।”

स्टर्नबर्ग – “बुद्धि आलोचनात्मक चिंतन है।”

बर्किंघम – “बुद्धि सीखने की योग्यता है।” 

बर्ट – “बुद्धि समस्या-समाधान की योग्यता हैं।”

कॉलसैनिक – “बुद्धि विभिन्न योग्यताओं का योग है।”

बोरिंग द्वारा बुद्धि पर अंतराष्ट्रीय सभा (U.S.A. 1923)  मे दी गयी परिभाषा – “बुद्धि वह है जिसे बुद्धि परिक्षण मापता है।”

जेन्सन – “बुद्धि बिजली के समान है जिसे परिभाषित करने के बजाए मापना आसान है।”

अल्फ्रेड बिने – “बुद्धि इन चार शब्दों में निहित है – ज्ञान, आविष्कार, निर्देश एवं आलोचना।”

वेश्लर – “बुद्धि एक सार्वजनिक योग्यता है जिसके माध्यम से व्यक्ति- 

1.उद्देश्यपूर्ण क्रिया करता है

2.विवेकशील चिंतन करता है तथा 

3.वातावरण के साथ प्रभावी समायोजन करता है। “

प्यारे साथियों आपको यह पोस्ट “मनोवैज्ञानिको के अनुसार बुध्दि की परिभाषाएँ (Definition Of Intelligence In Hindi According To Psychologist)” कैसी लगी ,कमेंट में ज़रूर बताये।

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

Leave a Comment