LIC PREMIUM PAYMENT PAYTM SE KAISE JAMA KARE?
हम सभी आज के वर्तमान समय में नौकरी,पेशा और अन्य कई कामों की वजह से हम अपनी दैनिक जीवन में ऐसी कई Bills,Lic Premium Payment या अन्य बिल्स को इग्नोर कर देते हैं जो हमारे लिए फिक्स समय तक Pay करना जरूरी होते है और वह समय निकलने के बाद हमें उनका भुगतान तय पैसे से ज्यादा में करना पड़ता है।
तो हम आखिर इन लगने वाली पेनल्टी आदि से आसानी से बचे रह सकते है यदि हम इन ComPany द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का उपयोग करें।हाल ही में Paytm में इंश्योरेंस से संबंधित सभी प्रमुख कंपनी के बिल भरने की सुविधा प्रदान की गई है जिसके द्वारा आप LIC के साथ साथ अन्य कई पॉपुलर कंपनियों के प्रीमियम बिल्स का आसानी से भुगतान कर सकते है।
इन की प्रक्रिया बहुत ही सरल है तो अगर आप अभी तक यह नहीं जानते हैं कि इसका भुगतान कैसे करें तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में ऑनलाइन LIC Premium Payment Paytm के द्वारा भरने की बारे में बताऊंगा।
जब भी बीमा कंपनियों के बारे में बात की जाती है तो LIC का नाम सबसे ऊपर आता है और लगभग अधिकतर लोग LIC का उपयोग करते हैं इसी वजह से मैं आपको यहां पर LIC की पूरी जानकारी देने जा रहा हूं LIC का हिंदी में पूरा पूरा नाम भारतीय जीवन बीमा निगम है जबकि LIC की Full Form “Life Insurence Corporation Of India” है।
Paytm LIC के अलावा भी अन्य कोई भी बीमा कंपनियों के Monthly Insurence Premium Payment भरने की सुविधा देता है जिन्हें मैं आपको सभी कंपनी के बारे में नीचे बताने जा रहा हूं। जिससे आपको जाने में सुविधा होगी आप जिस कंपनी का Premium Payment Online Pay करना चाहते हैं वह Paytm पर लिस्टेड है या नहीं।
INSURENCE COMPANY ON PAYTM AVAILABLE FOR PREMIUM BILL PAYMENT
- आदित्य बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस
- एगॉन लाइफ इंश्योरेंस
- भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस
- Canara HSBC OBC Life Insurance
- DHFL Pramerica Life Insurance
- Edelweiss Tokio Life Insurance
- Exide Life Insurance
- फ्यूचर जेनेरली इंडिया जनरल लाइफ इंश्योरेंस
- Future Generali India Life Insurance
- HDFC Ergo General Life Insurance
- ICICI Prudential Life Insurance
- IDBI Federal Life insurance
- IFFCO Tokio General Life Insurance
- India First Life Insurance
- LIC of India[भारतीय जीवन बीमा निगम]【Most Populer】
- Max Life Insurance
- Reliance general insurance
- Reliance Nippon Life Insurance
- Religare Health insurance
- Royal Sundaram general insurance
- एसबीआई जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड
- एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस
- Shriram general insurance
- Shriram life insurance
- Star Health and allied Life Insurance
- Star Union dai-ichi Life Insurance
- Tata AIA Life Insurance
- Universal sompo general insurance
अगर आप इनमे से किसी भी कंपनी का इंश्योरेंस लिए हुए हैं और आपको मंथली प्रीमियम पेमेंट करना होता है तो आप यहां उसे यहां से देखकर पता कर सकते हैं।

ऑनलाइन LIC Premium Payment Paytm के द्वारा Pay करना बहुत ही आसान है।इसके लिए आपको केवल अपने बीमा कंपनी के द्वारा दिए गए पॉलिसी नंबर की आवश्यकता होगी। इस आर्टिकल में आपको LIC के मंथली प्रीमियम पेमेंट को ऑनलाइन paytm द्वारा पैक करने की पूरी प्रोसेस बताई जा रही है लेकिन अगर आप किसी और कंपनी का भी Premium Payment Online Paytm से करते हैं तो उसके लिए भी आप इस प्रोसेस का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि सभी बीमा कंपनियों का पॉलिसी नंबर होता है इसीलिए सभी की प्रक्रिया भी समान होगी।
तो ऑनलाइन Lic Payment Through Paytm की Process Step By Step शुरू करते है।
- अपना Paytm ऐप ओपन करें और उसमें अपने Paytm अकाउंट को Sign in अथवा SignUp करें।
- Paytm app के होम पेज पर विजिट करने पर आपको ऊपर की ओर एक सेक्शन में सभी Bill Payments के लिए आइकन दिखाई देंगे। अगर इसमें LIC पेमेंट अवेलेबल ना हो तो View More ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको ऑल कैटेगरीज Show होगी इसमें से आप LIC या Insurence वाले आइकन पर क्लिक करें।
- LIC आइकन पर क्लिक करने के बाद पॉलिसी नंबर वाले जगह पर अपना पॉलिसी नंबर एंटर करें।
- पॉलिसी नंबर इंटर करने के बाद आपको वहां पर अपनी बीमा पॉलिसी की पूरी Consumer Daetail दिखाई देगी।जैसे:-
- Policy Number:- ××××××
- Coustmer Name:-××××××
- Due From:- दिनांक से
- Due To:-दिनांक तक
- Number Of InstallMent:-××
- Totle Premium:-भुगतान की राशि
- सभी जानकारी को ध्यान से चेक करने के बाद “Proceed” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको “Have A Promo Code” का ऑप्शन मिलेगा।यदि आपके पास कोई Promo Code उपलब्ध है तो आप उपयोग कर कुछ डिस्काउंट का लाभ ले सकते है या उपलब्ध नही है तो “Proceed To Pay” ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Pay करने के लिए अगले पेज पर आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे,जिनमें से आप जिस ऑप्शन को आसान समझे,उसका यूज़ कर पेमेंट कर सकते है।यहां पर आपको निम्न पेमेंट ऑप्शन मिलेंगे।
- Paytm Wallet&Bank
- Net Banking
- Credit Card/Debit Card
- Bhim Upi
- बिल पेमेंट सक्सेसफुल होने के बाद आपके अमाउंट को रिफ्लेक्ट होने में 2 दिन का समय लग जाता है।बिल पेमेंट होने के बाद आप उसकी रसीद या स्लिप Order History में जाकर वहां से Recipt ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं जो कि आपके मेल पर भेज दी जाती है!
टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ साथ हमारी बहुत सी समस्याएं आसान हो गई है।जिस तरह हमें पहले इंश्योरेंस पॉलिसी आदि के लिए एजेंट और ऑफिस आदि के चक्कर लगाने पड़ते थे।उसकी जरूरत अब लगभग खत्म हो गई है।यह काम-वाम अब ऑनलाइन आसानी से कर सकते है लेकिन इसके कुछ और खास बेनिफिट्स भी है जो हम आपको यहा बताने जा रहे हैं जिनसे आप ऑनलाइन LIC प्रीमियम पेमेंट जमा करने के लिए उत्सुक होंगे।
- किसी भी वक्त कर सकते है भुगतान – आज की लाइफ की बात की जाए तो बहुत ही से लोगों का ऑफिस टाइम 9:00 से 5:00 होता है और कई लोगों छोटे गांव आदि से Lic ऑफिस बहुत दूर होते हैं।इस वजह से वह ऑफिस आदि में समय पर Lic Premium का भुगतान नहीं कर पाते तो इंश्योरेंस पालिसी प्रीमियम का पेमेंट ऑनलाइन हो जाने से आपको कहीं भटकना पड़ता और आप 24 घंटे में किसी भी वक्त अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान कर सकते हो।
- Auto बिल पेमेंट की सुविधा –Auto बिल पेमेंट पेनल्टी आदि से बचने का बहुत अच्छा उपाय है क्योंकि इसमें हमें इस बात की कोई चिंता नहीं रहती कि हम उस तारीख को याद रखें,जिस दिन इंश्योरेंस पॉलिसी का भुगतान करना है।आप पहले से ही वह तारीख सेट कर सकते हैं जिससे आपके बैंक अकाउंट से निश्चित राशि का पेमेंट कटकर बिल पेमेंट सक्सेस हो जाता है
- No Extra Charge(अतिरिक्त भुगतान नही) – वैसे तो ऑनलाइन भुगतान करने से बहुत फायदे है लेकिन आपको यह जानकर और ज्यादा खुशी होगी कि इसके लिए आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाता है।यह सब सुविधा आपको फ्री में मिलती है।
LIC भारत की टॉप बीमा कंपनी में से एक है इसीलिए मैंने आपको यहां पर “ऑनलाइन LIC Premium Payment Paytm से कैसे करें और उसके क्या ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट के क्या लाभ है?” के बारे में बता दिया है।अगर आप किसी और कंपनी का इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट करते हैं तो आपसे Policy Number के साथ कुछ और जानकारी ली जा सकती है जैसे कि DOB,Email आदि जिन्हें फील कर आप समान प्रोसेस से प्रीमियम पेमेंट पर कर सकते हैं।
में आशा करता हूँ कि यह पोस्ट ऑनलाइन LIC Premium Payment Paytm से कैसे करें? आपकी पूरी हेल्प करेगा और अगर आपका इस बारे में कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल रख सकते हैं मैं अपनी तरफ से उसका सही से जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा। और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों फैमिली मेंबर आदि के साथ शेयर करना ना भूलें ताकि उनकी भी कुछ हेल्प हो सके।
Online Lic Premium Payment Paytm,
Related Posts
4 Best Webp to PNG Converter Online In Hindi
DIGITAL MARKETING Kya Hai?डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार 7 Popular Types
Trading Account Kya Hai और Trading Account कैसे खोले? [In Detail] Hindi
10 Best Apps To Save Time In Hindi समय को बचाये Apps की मदद से
IOT क्या है और कैसे काम करती है? INTERNET OF THINGS IN HINDI
इंडिया की 3 Best Web Hosting Company, जिन पर आप कर सकते हैं भरोसा
InfoGraphics क्या है? Online Infographics कैसे बनाये? Top Infographics Submission Site
गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करें? (How To Find The Car Bike Owner Hindi)
Popular Posts
शरीर के सभी 100 अंगों के नाम।Human Body Parts Name In Hindi And English
मनोविज्ञान की उत्पत्ति, विकास ,परिभाषा व अवधारणा (Origin, Definition and Concept of Psychology In Hindi)
महिला सशक्तिकरण निबंध Essay On Women Empowerment In Hindi
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन कैसे करें?
कार रेसिंग गेम्स डाउनलोड -List 10 Top Car Racing Games In Hindi For Android/Pc
पुरस्कार व दण्ड का अर्थ ,प्रकार ,लाभ एवं हानि (Reward And Punishment In Hindi)
Mutual Fund kya hai And 3 Main Types Of Mutual Fund In Hindi
BODMAS Formula In Hindi बोडमास का नियम ,फुल फॉर्म व उदाहरण