Pfms Kya Hai? Full Form, Scholarship 2022, Bank List In Hindi

Know your Payment,Track NSP Payments,Scholarship Schemes,PFMS Bank List In Hindi 2020 , Payment by Account Number ,Full form Pfms kya hai? से जुङी सम्पूर्ण जानकारी व सरकार द्वारा प्रप्त योजना लाभ चेक करे मिला या नहीं यहा चेक करे

PFMS.NIC.IN PORTAL –  किसी भी विद्यार्थी के लिए स्कॉलरशिप उसकी पढ़ाई के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान अदा करती है और यह स्कॉलरशिप सरकार के द्वारा सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है इसी के साथ कई अन्य प्रकार की योजनाएं जैसे जनधन खाता, ऑनलाइन जीएसटी रिफंड और सब्सिडी आदि का पैसा भी ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर किया जाता है।सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल पीएफएमएस (PFMS) बनाया हुआ है। 

अगर आप एक विद्यार्थी है और Pfms Scholarship का फायदा लेते है या फिर सरकार की किसी अन्य योजना से जुड़े हुए है तो यह जानकारी आपके लिए जानना बहुत ही ज़रूरी है।

आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि पीएफएमएस क्या है? ,ऑनलाइन स्कॉलरशिप चेक कैसे करें? ,PFMS BANK LIST 2020, PFMS SCHOLARSHIP 2020 STATUS की जानकारी देंगे।

PFMS Kya Hai?

पीएफएमएस सरकार के द्वारा बनाया गया एक Portal है जिसका उद्देश्य किसी भी योजना का प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण (DBT MEANS Direct Bank Transfer) के लिए किया गया है।

FULL FORM PFMS KYA HAI IN HINDI
FULL FORM PFMS KYA HAI IN HINDI

यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जो फण्ड को Moniter, Tracking, Accounting और Reporting की पूरी प्रक्रिया करता है और यह सुनिश्चित करता है की फण्ड का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।

PFMS FULL FORM IN HINDI AND ENGLISHPUBLIC FINANCIAL MANAGEMENT SERVICE (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा) है।

(पीएफएमएस पोर्टल के लाभ) Pfms Portal Benifits In Hindi

  • इस पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह Fund को DBT द्वारा DIRECT BANK TRANSFER करता है जिससे व्यक्ति को सीधा लाभ मिलता है जिससे भृष्टाचार पर लगाम लगी है।
  • इससे सभी सरकारी योजना व Schoralship के Fund Transfer करने में पारदर्शिता आई है।
  • इसके द्वारा लाखो करोड़ो खातों में एक साथ राशि को ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • डिजिटल सिस्टम के कारण Paper Work से छुटकारा मिल जाता है।

LIST OF PFMS SCHOLARSHIP SCHEMES 2020-2021

Scholarship Schemes
Scholarship to Universities/College Students
Post-Matric Scholarship for SC Students
Pre-Matric Scholarship for SC Students
National Means cum Merit Scholarship
National Scheme for Incentive for the girl child for secondary education
Top Class Education Scheme for SC
Up gradation of Merit of SC Students
Post-Matric Scholarship for OBCs

अपने लाभ का Status कैसे चेक करें? How To Check Scholarship And Subsidy?

विद्यार्थियों की स्कोलरशिप NSP (NATIONAL SCOLARSHIP PORTAL) पर Clear होने पर मिलती है और वहाँ पर सभी कार्यवाही पूरे होने पर “Application Sent To Pfms For Payment ” दिखाई देता है।जिसका मतलब है कि आपकी स्कोलरशिप के लिए detail भेज दिया है व कुछ दिन में स्कॉलरशिप आपके account में भेज दी जाएगी।

इस पोर्टल पर Scholarship व Other योजना के लिए अलग अलग ऑप्शन दिए गए है।

Pfms
pfms

HOW TO TRACK NSP PAYMENT

  1. सबसे पहले Pfms की Site पर जाए।
  2. अब TRACK NSP PAYMENT पर क्लिक करें।
Track Nsp Payments Pfms
  1. अब Bank Name व Account Number भरे।
  2. अगर बैंक एकाउंट नंबर न हो तो NSP APPLICATION ID भरे। (Ex – RJ20192020*****)
  3. अब Word Verification करके Scholarship Status देख सकते है।

All Supported PFMS BANK LIST 2020

वर्तमान में, PFMS – CBS Interface सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, क्षेत्रीय ग्रामीण Banks और निजी क्षेत्र के Banks के साथ काम कर रहा है और इसी के साथ यह RBI और POST OFFICE से भी Interface है।

यहाँ सभी पीएफएमएस बैंक की लिस्ट दी जा रही है जिससे आप जान सकते है कि योजना का लाभ लेने के लिए Direct Bank Tranfer को Pfms द्वारा bank Support करता है या नही.



  • Abu Dhabi Commercial Bank 
  • Allahabad Gramin UP Bank
  • Allahabad Bank 
  • Axis bank
  • Andhra bank
  • Andhra Pragathi Grameena bank
  • Bank of Maharashtra
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Baroda
  • Bank of India
  • Bassein catholic co-op.bank ltd.
  • Bombay mercantile co-op.bank ltd.
  • Canara bank
  • Catholic Syrian bank ltd.
  • Central bank of India
  • Citibank
  • City union bank ltd
  • Corporation bank
  • Dcb bank limited
  • Dena bank
  • Deutsche bank
  • Dhanlaxmi bank ltd
  • HDFC bank 
  • HSBC
  • ICICI bank 
  • IDBI bank 
  • Indian bank
  • Indian overseas bank
  • Indusind bank limited
  • Jharkhand Gramin bank
  • Karnataka bank
  • Karur vysya bank
  • Kotak Mahindra bank
  • Madhya Bihar Gramin bank
  • Manipur state co-op.bank ltd.
  • New India co-operative bank ltd
  • NKGSB co-op bank ltd
  • Oriental bank of commerce
  • Punjab and Sind bank
  • Punjab National bank
  • RBL bank
  • South Indian bank
  • Standard chartered bank
  • Syndicate bank
  • State bank of India
  • Svc co-operative bank ltd.
  • Tamil Nadu mercantile bank ltd
  • The cosmos co-operative bank ltd.
  • The federal bank ltd
  • The Jammu and Kashmir bank ltd
  • The kalupur commercial co. op. bank ltd.
  • The Lakshmi Vilas bank ltd
  • The Saraswat co-operative bank ltd
  • The Thane Janata Sahakari bank ltd
  • UCO bank
  • Union Bank of India
  • United bank of India
  • Vijaya bank
  • Yes bank ltd

PFMS HELPDESK NUMBER

  • 1800 118 111
  • 01123343860
  • helpdesk-pfms[at]gov[dot]in

Emergency Contact Number

  • Mr Nikhil Sharma: 8700171462
  • Mr Abhishek Rai: 8368423186
  • Mukul Prasad: 9074153883
  • Munesh Kumar Sharma: 7417175253

FAQ ABOUT PFMS-

पीएफएमएस छात्रवृत्ति क्या है?

पीएफएमएस मतलब पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम ,जो कि NPCI के माध्यम से आधार Based और गैर-आधार आधारित बैंक दोनों के लिए प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के तहत सब्सिडी के ई-भुगतान के लिए एक मंच है।

पीएफएमएस के लिए क्या योग्यता है?

●ऐसे छात्र जिन्होंने 12वी कक्षा पास कर रखी हो तो वह 20% मेरिट स्कॉलरशिप के लिए पात्र हैं ।
● विद्यार्थी की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
●सालाना पारिवारिक आय 6 लाख से कम होनी चाहिए ।


तो दोस्तो PFMS Kya Hai इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी मुझे आशा है।अगर कोई PROBLEM हो तो COMMENT में जरूर बताएं।

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

2 thoughts on “Pfms Kya Hai? Full Form, Scholarship 2022, Bank List In Hindi”

  1. Application sent to pfms for payment karene ke bad kitne dino me amount account me AA jata Hain aur yadi bank details validate no show kare to Kya kare

    Reply

Leave a Comment