प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट कैसे देखें ? PMAY LIST IN HINDI

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021की नई लिस्ट कैसे देखें ? PMAY LIST IN HINDI

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो लोग कच्चे मकान में रह रहे हैं ज्यादातर यह ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ होता है और जिन लोगों के पास कोई भी मकान नहीं होता है उन सभी की सहायता प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत की जाती है अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो अप्लाई कर सकते हैं।

PMAY की जानकारी

आजकल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के रूप में मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना यानी पीएमएवाई के तहत सभी की मदद की जा रही है।

अगर आपको भी इसमें लाभ लेना है तो अप्लाई कर सकते हैं।आपको इसकी जानकारी किसी भी ऑनलाइन या ईमित्र से जाकर मिल सकती है या फिर ग्राम पंचायत में जाकर संपर्क करें। वहां के अधिकारियों से पूछे। वह आपको इस योजना के बारे में अच्छी जानकारी दे सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 की नई लिस्ट कैसे देखें ? PMAY LIST In Hindi
प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट कैसे देखें ? PMAY LIST

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट कैसे देखें ? How To Check New PMAY LIST IN HINDI

आपको लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे आप देश के किसी भी हिस्से में रहकर अपने एरिया की लिस्ट या जानकारी देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट कैसे देखें ? PMAY LIST IN HINDI
  1. लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्ट मोबाइल फोन के अंदर ब्राउज़र ओपन करें और उसके अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना सर्च करें और इस वेबसाइट लिंक पर जाए।
  2. अब सर्च करें रिजल्ट के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वाले ऑप्शन को क्लिक करें !
  3. रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद फॉर्म ओपन होते ही आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना होगा जो भी अपना राज्य है, वही लिखें !
  4. राज्य लिखने के बाद आपको अपना जिला सिलेक्ट करना होगा !
  5. जिला सिलेक्ट करने के बाद अब आपको अपना विकासखंड सिलेक्ट करना होगा !
  6. अब आपको अपना ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना होगा अच्छे से देख कर ही सेलेक्ट करें ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें !
  7. अब आपको कोई भी एक वर्ष चुनना होगा अब वही वर्ष चुने जिसका आपको लिस्ट देखना हो और इसे ध्यान पूर्वक चुने !
  8. जैसे कि अगर आपको 2019-20 वर्ष की लिस्ट देखनी हो तो इसे सेलेक्ट करें !
  9. अब आपको योजना का नाम सेलेक्ट करना होगा जैसे कि Pradhanmantri aawas yojna gramin इसे आप सेलेक्ट करें !
  10. यह सभी स्टेप कंप्लीट होने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे !

यह सभी स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपके सामने अपने नामों की लिस्ट आएगी, आप उसे देखें !

तो यह थी आवास योजना के अंदर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें? इसकी जानकारी। इस जानकारी में आपको इस वेबसाइट के बारे में बताया गया है।

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करते हुए लिस्ट में अपना नाम देखें साथ ही आप अपने एरिया के जितने भी लोगों का नाम आया है, उन्हें देख सकते हैं।इससे आपको जानकारी मिलेगी और आप दूसरों की मदद भी कर सकते हैं, उन लोगों को बताने में और अपना नाम भी देख सकते हैं

आप यह जानकारी जानने के बाद भी इसे एक्सेल और पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं। हां , यदि आप का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है तो आप इसके बारे में शिकायत भी कर सकते हैं इसके लिए बकायदा गवर्नमेंट ने अपना एक टोल फ्री नंबर भी दिया हुआ है।

आप वह टोल फ्री नंबर को देखें वहां जाकर संपर्क करें यह थी लिस्ट में अपना नाम जानने की एक आसान सी विधि ।

प्रधानमंत्री आवास योजना की हेल्पलाइन नंबर एंड टोल फ्री नंबर

राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर ( National toll free no. )

  1. 1800 – 11 – 6446
  2. 1800 – 11 – 3377
  3. 1800 – 11 – 3388
  4. 1800 – 11 – 6163
  5. राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर – 1800 – 354 – 6527
  6. मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर 70004 – 19320

प्रधानमंत्री आवास योजना आधिकारिक पता ( Pradhanmantri aawas yojna official address )

यह उन सभी अधिकारियों का आधिकारिक पता है जो PMAY – RAAS हाउसिंग फाइनेंस ( इंडिया ) लिमिटेड की देखभाल करते हैं ।

   PMAY Complaint Helpline Adress
   श्री आर एस सिंह 
निदेशक ( एचएफए - 1 ) 
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय 
कमरा नंबर 219 , जी विंग , एनबीओ बिल्डिंग 
निर्माण भवन , नई दिल्ली - 110011 
दूरभाष - 011 - 23062279 
ईमेल : [email protected] 

तो अब आप अच्छी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम कैसे देखें इसके बारे में अच्छे से जान गए होंगे और साथ ही हमने आपको कुछ हेल्पलाइन नंबर राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तरीय दोनों ही टोल फ्री नंबर दिए हैं जिस पर आप अपनी कोई भी समस्या को हल करने के लिए उपाय पूछ सकते हैं या आपको कोई शिकायत हो तो इस नंबर पर संपर्क करें और अपनी शिकायतें दर्ज करें या आप कुछ सवाल पूछना चाहे तो वह भी पूछ सकते हैं !

प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई करने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगाएं ? ( Which documents are demand on this PMAY for apply )

  1. PMAY – G का फॉर्म
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड पहचान जैसे प्रमाण
  4. ऐड्रेस प्रूफ
  5. बैंक स्टेटमेंट
  6. कारोबार के मामले में कारोबार की प्रकृति वित्तीय स्टेटमेंट
  7. कंस्ट्रक्शन प्लान
  8. कंस्ट्रक्शन की लागत का सर्टिफिकेट
  9. वैल्यूअर का सर्टिफिकेट
  10. बिल्डर या डेवलपर से किया गया एग्रीमेंट
  11. संपत्ति आवंटन का प्रमाण

तो यह दस्तावेज आपको अवश्य इस योजना में लाभ लेने के लिए देने होंगे ताकि आपको भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुछ लाभ मिले।

Conclusion On प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट कैसे देखें ? PMAY LIST IN HINDI

हमने आपको सभी प्रकार के टोल फ्री नंबर जिस पर आप अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं और साथ ही किस तरह से अप्लाई करना है? प्रधानमंत्री आवास योजना 2021 की नई लिस्ट कैसे देखें ? PMAY LIST IN HINDIऔर अप्लाई करने के लिए क्या क्या डॉक्युमेंट्स लगेंगे ? इसके बारे में सभी तरह की जानकारी आपको दी है।

अब आप अप्लाई करें तो इन दस्तावेजों को कंप्लीट करने के बाद ही किसी भी निजी ऑनलाइन ई मित्र के पास जाकर या फिर अपने पंचायत में जाकर संपर्क करें और वहां पर अपने डॉक्यूमेंट दिखाएं और इसका लाभ लें।

अब आप इस योजना के तहत अपना लाभ उठा सकते हैं और आप इस योजना के बारे में कहीं लोगों को बता कर उनकी मदद भी कर सकते हैं ताकि जो लोग कच्चे मकानों में या जिनके पास मकान ना हो वह लोग इस योजना के तहत अप्लाई करके लाभ उठा सकते हैं !

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

Leave a Comment