TrueCaller से अपना Number Remove कैसे करे?Unlist Truecaller Number In Hindi(Amazing Tips)

Unlist Truecaller Number In Hindi:- TrueCaller जो कि दुनिया का No. 1 Caller Id Tracker And Block Unwanted Calls&SMS App है,जो कि किसी भी Caller Id की Detail Easily Provide करवाता है और SPAM कॉल्स&Massege को esaily Block करने के Features भी देता है।

इसके 250 Million+ Play Store Download यूजर है इसी के साथ यह Ios,Windows Etc पर भी वर्क करता है।

Truecaller किसी भी Unknown Calls के लिए एक Best App है क्योंकि यह Internet के द्वारा कुछ समय मे Caller Name,Operator,Place आदि Detail बता देता है जिससे हमें Right Incoming Calls pick करने में मदद मिलती है।TrueCaller यह कैसे करता है,यह सवाल आपके मन मे जरूर आया होगा।

Unlist Truecaller Number In Hindi

इसका कारण यह है कि जब भी किसी यूजर द्वारा TrueCaller App को डाउनलोड किया जाता है तो Install के पश्चात उससे Contacts Access करने की Permission ली जाती है और यह Permission देने पर हमारे All Contacts Friends और Family No. उनके Centrel Database में Add हो जाते है।

अब आप सोच रहे होंगे,इससे आपकी Privacy को खतरा हो सकता है और आपने यदि अपना No. Truecaller से Remove/Unlist करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है।

Truecaller से Number Unlist/Remove करने पर इन्हें कोई देख नही पायेगा और किसी को आपके Number के बारे में जानकारी नही दी जाएगी।

TRUECALLER से अपने NUMBER को UNLIST / REMOVE कैसे करे?(How To Unlist Truecaller Number)

अगर आप सच मे अपना Number Unlist/Remove करना चाहते है तो आप यह किसी भी Device में Turecaller Web पर जाकर कर सकते है But इसके लिए आपको पहले Truecaller पर अपना Account Deactivate करना होगा।आप नीचे दिए गए Steps Follow कर Easily Number Unlist/Remove कर सकते है।

  • सबसे पहले Link पर क्लिक कर TrueCaller App Download करे।
  • Install के पश्चात जिस नंबर को Unlist करना है उस Number से Singin करे।
  • Singin के बाद Corner में 3 डॉट पर क्लिक कर Setting>>About>>Deactivte Account पर जाए और अपना Account Deactivate करे।
  • Account Deactivation के बाद आप अपना Number Unlist कर सकते है।इसके लिए नीचे Link पर क्लिक करे।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज Open होगा!इसमें अपना नंबर Enter करें और “i’m Not Robot” पर क्लिक करे।इसके Verify होने पर “Unlist Phone Number” पर क्लिक कर दे।
  • Submit करने पर Next आपको एक Message Show होगा जिसमें लिखा होगा कि “24 Hour में आपका Number Unlist कर दिया जाएगा।

TRUECALLER से किसी Number Series को कैसे Block करे?

तो Friends आपको यह पोस्ट(Unlist Truecaller Number In Hindi) पसन्द आई होगी अगर कोई भी Problem आये तो Comment Box में Type करे।और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर हमारा Support करे।Thanks

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

Leave a Comment