5 Best Hollywood Web Series In Hindi Dubbed List नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम एंड हुलु के जमाने में अब एंटरटेनमेंट की कोई सीमा ही नहीं रह गई है, हम अब आधी रात को भी कुछ भी देख सकते हैं और कभी भी entertain हो सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस एक ऐसी सर्विस बन चुकी है जो हमें कोई भी मूवी, सीरीज मिनटों में प्रोवाइड कर सकती है और हम उससे घंटों एंटरटेन हो सकते हैं बिना किसी सीमा के, बिना किसी दिक्कत के।
क्या आप जानते हैं कि जितने भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेस प्रोवाइड की जाती है उसमें सबसे आगे webseries ही चलता है, क्यूकि webseries हमेशा से ही लोगों का फेवरेट रहा है। अगर आप इसके बारे में अच्छे से सर्च कर ले तो आपको पता चलेगा कि इस दुनिया में हर कोई hollywood web series list की तलाश में ऑनलाइन खोज रहा है। चाहे रोमांस हो, मिस्ट्री हो, ड्रामा हो, क्राइम हो या कोई एक्शन हो। यह सभी चीजें सर्चिंग के मामले में वेब सीरीज में सबसे आगे चलती हैं।

सबसे बेस्ट पार्ट यह हुई है कि जो भाषा का पहले बंधन था, वह कंप्लीटली अब टूट चुका है लोगों की डिमांड की वजह से। जितने भी पॉपुलर वेबसरीज हैं अब वह सभी dubbed वर्जन में मार्केट में avilable होने लगे हैं, और बड़ी आसानी से ऑनलाइन मिले लगे हैं। इसमें हर तरह की लैंग्वेज को dubbed किया जाता है जिसमें हिंदी भी शामिल है। क्योंकि हर कोई हर भाषा नहीं समझ सकता इसीलिए उन लोगों ने अपने webseries को हर लोगों तक पहुंचाने के लिए सभी तरह की भाषा में डब कर रहे है। ताकि दुनिया की किसी भी कोने में कोई भी webseries बने तो उसे हर एक कंट्री तक पहुंचाई जा सके उसकी ही भाषा में।
अगर आप भी webseries में इंटरेस्टेड हो जो दूसरी भाषा में बनी हुई है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जो dubbed version है अब प्रोफेशनली बोलने लगा है। बिलकुल वैसे ही जैसे ओरिजिनल डायलॉग उनके होते हैं और आप बिल्कुल ओरिजिनल जैसे सुन सकते हो।
5 Best Hollywood Web Series In Hindi Dubbed List
यहां मैं 5 Best Hollywood Web Series In Hindi Dubbed List को आपके सामने लिस्ट कर रही हूं जिसको आप देखकर बहुत ही इंजॉय करोगे और आपको काफी पसंद आएगी तो चलिए देखते हैं वह कौन कौन सी है।
गेम आफ थ्रोंस
गेम आफ थ्रोंस अभी तक की सबसे बेस्ट हिंदी डब्ड वेब सीरीज बनी हुई है। इसे लोगों का भारी-भरकम अटेंशन लिया और यह पूरी दुनिया भर की फैंस से काफी इसको प्यार भी मिला। यह वेब सीरीज अभी तक की सबसे बेस्ट और सबसे ज्यादा हिट webseries बनी हुई है। इस वेब सीरीज ने 59 प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स (जो कि ड्रामा सीरीज के लिए सबसे अच्छा अवार्ड माना जाता है) इसे मिल चुका है।
इसमें 9 महान परिवारों को दिखाया गया है जो वेस्ट्रोस की भूमि पर 7 राज्यों के मालिकाना हक के लिए, उनके ताज पर नियंत्रण पाने के लिए लड़ते हैं। इसका हर एक डायलॉग हिंदी वर्जन में dubbed किया गया है जो कि बिल्कुल ओरिजिनल की तरह लगता है। मूवी के शुरुआत से लेकर एंड तक हिंदी बोलने और समझने वालों के लिए बहुत ही ज्यादा एंटरटेनमेंट और इंगेजिंग लगता है।
स्ट्रेंजर थिंग्स
जो अगली हॉलीवुड वेब सीरीज है वह भी हिंदी में dubbed है इस webseries का नाम स्ट्रेंजर थिंग्स है। यह एक लड़के की कहानी पर बना हुआ है जो गायब हो चुका है और कैसे उसकी मां, पुलिस एंड उसके दोस्त सुपर नेचुरल तरीके से उसे खोजते हैं। मैं आपको जानकारी के लिए बता दूं कि यह webseries Netflix के टॉप रेटेड में शामिल है। इसको पूरी दुनिया भर से लोगों ने काफी पसंद किया है और इसकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जिस तरह की मिस्ट्री इस शो में बनाई गई है वह काफी अट्रैक्टिव लगती है। इसका जो हिन्दी dubbed version है उसे भी लोगों ने काफी पसंद किया है। यह web series आपको जरूर देखनी चाहिए।
The क्राउन
यह रियल लाइफ पर बनने वाली अभी तक की वन ऑफ द बेस्ट Webseries बनी है। इस वेब सीरीज का क्रॉउन एक ऐसा टॉपिक है जो स्टार्टिंग से आपको सुनने को मिलेगा। इसमें जो प्लॉट है वह रोमांटिक और पॉलिटिकल एलिज़ाबेथ की जिंदगी को शामिल किया गया है। और उनके बाकी दूसरे इवेंट को लिया गया है। एक बहुत बड़ा हिट साबित हुआ। स्टार्टिंग से आपको बहुत ही हीटेड कन्वर्सेशन सुनने को मिलेगा।
इसका जैसे ही डेब्यू हुआ ट्विटर पर हर एक एपिसोड को लेकर लोग बातें करने लगे। अगर आप हिस्ट्री से रिलेटेड मूवी में इंटरेस्ट रखते हैं तो यह मूवी आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है। इस मूवी को आपको जरूर देखना चाहिए। यह शो वाकई में परफेक्शन deserve करता है और यह बेस्ट लिस्ट में शामिल होना तो जरूर डिजर्व करता है।
हाउस ऑफ़ कार्ड्स
जो नेक्स्ट अपनी बेस्ट लिस्ट में शामिल किए हैं वह हिंदी डब्ड मूवी हाउस आफ कार्ड्स वेब सीरीज है यह शो congressman पर आधारित है जो अपने पत्नी के साथ इक्वली काम करता है जिसकी वाइफ बहुत ही चालाक है वह काम इसलिए करता है क्योंकि वह उससे रिवेंज लेना चाहता है। यह शो एक पॉलिटिकल बेस पर है, जिससे audience बहुत ज्यादा कनेक्ट फील करती है।
इस webseries ने न जाने कितने अवार्ड जीते हैं जिसमें 7 प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड भी शामिल है। यह हिंदी डब्ड वर्जन बहुत ही ज्यादा एंटरटेनमेंट और इंगेजिंग लगता है और इस webseries ने जिस ऑडियंस को टारगेट किया है वह ऑडियंस इसको देखकर काफी सेटिस्फाइड होती है।
The flash
यह वेब सीरीज एक सुपर पावर बेस पर बनी हुई है। एक लड़का जो कोमा से निकलता है और वह अपने अंदर सुपर स्पीड, सुपर पावर को खोजता है। यह परफेक्ट फिट बैठती है उन लोगो के लिए जो लोग सुपरपावर जैसी मूवीस को काफ़ी पसंद करते हैं। यह वेब सीरीज उनको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है।
यह dyanmic कहानी है बहुत ही ज्यादा जबरदस्त है और जो इसमें सभी एक्टर्स की एक्टिंग बहुत ही कमाल की है। इसमें सभी फनी मोमेंट के साथ-साथ सीरियस मोमेंट के लिए भी जो Dubbed वर्जन हुई है वह सुनने में और देखने में काफ़ी authentic लगती है।
Conclusion On Best Hollywood Web Series In Hindi Dubbed List
यहां हमने आपको 5 Best Hollywood Web Series In Hindi Dubbed List provide की है। जो कि बेस्ट web series hollywood list है। इस तरह की किसी भी जानकारी के लिए हम से जुड़े रहिए और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूले।
Related Posts
Awesome!20 Free Movie Streaming Sites To Watch Hd Movies Online(Hindi)।यहाँ देखे ऑनलाइन मूवीज
10 Best Hd Movie Download Site – For Hindi Movies
7StarHD 2021(Best) Download Latest Bollywood,Telugu Movies
Popular Posts
सीखने के प्रतिफल Learning Outcomes In Hindi
सिक्ख गुरुओं के नाम 10 Sikh Gurus Names In Hindi And English
10 Best Apps To Save Time In Hindi समय को बचाये Apps की मदद से
गाड़ी किसके नाम पर है कैसे पता करें? (How To Find The Car Bike Owner Hindi)
Classic Rummy Review – रम्मी खेले या नही ?
Nostra Pro App-Win Paytm Cash By Predict Quiz!SINGUP BONUS-20 RS REFER AND EARN(Hindi)
Online Voter Name List Check Kaise Kare?
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना 2022 CM Minority Rojgar loan Scheme