Free Fire Game क्या है?
गेरेना फ्री फायर इंडिया का मोस्ट पापुलर मोबाइल बैटल रॉयल गेम्स है। यह यंगर्स के बीच में बहुत ही पॉपुलर गेम है, जो मॉडल के साथ फ्री में खेलने के ऊपर इस गेम को रखा गया है। लेकिन कुछ पैसों इनवेस्ट करके कुछ चीज़ों को add करके इस गेम को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाया जा सकता है। कुछ paid एड्स जैसे कस्टम्स, गन skins, vehical skins और भी बहुत कुछ। इन सभी को आप अपने गेम में जोड़ सकते हो डायमंड का यूज करके जो कि हम गेरेना फ्री फायर गेम से ही खरीदते हैं। यह डायमंड हमें बहुत आसानी से गेरेना से मिल जाता है। जिसको खरीदना पड़ता है। लेकिन हम आपको कुछ फ्री मेथड बताएंगे जिससे आप फ्री डायमंड ले सकते हो।
गेरेना फ्री फायर गेम में जो गेम करेंसी जीती जाती है उससे बहुत सारी आइटम खरीदा जा सकता है, जो उसका प्रीमियम ऑप्शन है, डायमंड, उसकी कुछ अलग ही वैल्यू है। उसकी इंपोर्टेंस हाई लेवल पर है क्योंकि उससे बहुत सारी एक्सक्लूसिव आइटम को खरीदा जा सकता है।
जो भी हो, डायमंड को पाने के लिए भी रियल पेमेंट की जरूरत है जो की प्लेयर्स के लिए सबसे बड़ी प्रॉब्लम बन के आती है। क्योंकि हर कोई इस तरह की गेम करेंसी को पाने के लिए इतना भारी भरकम पेमेंट afford नहीं कर सकता। हर किसी के पास इतने पैसे नहीं होते। इसीलिए यूजर्स एक विकल्प को ढूंढ रहे हैं ताकि वह free fire diamonds हासिल कर सकें।

4 Best Method In 2022- फ्री फायर में फ्री डायमंड कैसे लें?
2022 का सबसे बेस्ट मैथड बताने जा रहे हैं जिससे आप फ्री फायर गेम में फ्री में डायमंड ले सकते हो। लेकीन स्टार्ट करने से पहले मैं आपको यह पहले ही बता दूं की आप बहुत अच्छे से जानते हो की बिना किसी effort के या बिना 100% मेहनत किए कोई भी चीज़ फ्री में लेना इंपॉसिबल है, इसीलिए आपको कुछ effort डालने होंगे।
यहां हम आपको कुछ बेस्ट मैथड के लिस्ट दे रहे हैं जिससे आप फ्री में गेरेना फ्री फायर गेम से डायमंड को ले सकते हो और आपसे आप एक्सक्लूसिव गेम आइटम्स को खरीद सकते हो। इन मैथड्स को यूज करके आप फ्री फायर डायमंड से skins, characters और भी बहुत कुछ खरीद सकते हो।
Booyah! app
सबसे पहले बात करते हैं गेरेना बुयाह एप्लीकेशन की। यह एप्लीकेशन खुद गेरेना के द्वारा ही बनाया गया है प्लेयर्स इसमें बहुत तरह की इवेंट को होस्ट करके रिवार्ड्स ले सकते हैं। यह ऐप गेमिंग कॉन्टेंट शेयरिंग एप को डेडिकेट करता है जो कि यूजर्स को परमिशन देता है कि वह फ्री फायर से डायमंड गेम को कमा सकें। इसमें एक तरह का फ्री फायर इवेंट होता है जिसमें यूजर्स को पार्टिसिपेट कर के डायमंड earn करना होता है और सबको कंपटीशन देना होता है। जब भी आप कोई कंपटीशन को beat करके कोई डायमंड को जीत जाते हो। वह डायमंड डायरेक्ट आपके फ्री फायर अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है जिससे आपको बिना पैसा खर्च किए फ्री में डायमंड मिल जाता है।
ओपिनियन रिवार्ड्स
जो सबसे मुझे बेस्ट तरीका लगता है फ्री डायमंड लेने का वह है गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स। इस एप्लीकेशन में पहले आपको अपना अकाउंट सेट-अप करना होगा और कुछ छोटी-छोटी स्ट्रेट फॉरवर्ड क्वेश्चन का answer करना होगा। गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स एक सर्वे के ऊपर बेस्ड है। आप इस आसान से सर्वे को फिल आउट करके गूगल प्ले बैलेंस earn कर सकते हो। जिस का यूज़ आप फ्री फायर डायमंड को खरीदने में कर सकते हो। बहुत ही आसान से सर्वे मिलते हैं जिसको खेल कर आपका केवल गूगल प्ले बैलेंस ही नहीं earn होता बल्कि, आपकी नॉलेज भी बढ़ती है। यह ऐप एंड्राइड और आईओएस डिवाइस दोनों जगह पर आपको मिल जाएगा क्योंकि यह दोनों जगह avilable है।
पोल पे एप
पोल पे एप एक तरह से गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स जैसा ही है। यह लगभग उसके जैसा ही काम करता है यह ऐप आपको कैश earn करने में भी बहुत हेल्प करता है जैसा कि गूगल प्ले बैलेंस। गुगल प्ले बैलेंस की तरह आप इसे redeemed कर सकते हो। इसमें आपको कॉम्पिटिशन मिलता है, आपको इसमें टास्क को कंप्लीट करना होता है और इसमें क्विज को खेलना होता है और जब आप इसे सही तरीके से खेलकर जीत जाते हो तो आपको बहुत अच्छी earning होती हैं, इस प्ले बैलेंस का यूज़ फ्री फायर डायमंड्स को खरीदने में आप कर सकते हो।
रिवार्ड्स
ईजी रिवार्ड्स एक दूसरा रिवॉर्ड एप है, जो हमें गूगल प्ले बैलेंस के साथ प्रोवाइड होता है जिसके लिए हमें सर्वे में पार्टिसिपेट करना पड़ता है और क्विज को खेलना पड़ता है। यह ऐप केवल एंड्राइड डिवाइस पर avilable है यह भी एक बहुत अच्छा ऐप है।
ऊपर में से किसी भी एक चीज को करके या इन सभी चीजों को करके आप गूगल प्ले क्रेडिट रिसीव करते हो जिसका यूज़ आप फ्री फायर गेम डायमंड को खरीदने में कर सकते हो। जो आपको सेव करने का भी रिकमेंडेशन देते हैं इस क्रेडिट का बाद में यूज कर सकते हो और इसके बाद और भी ज्यादा डायमंड ले सकते हो।
अब आप यह जानना चाहोगे कि आखिर कैसे गूगल प्ले क्रेडिट को फ्री फायर डायमंड में कन्वर्ट करें, हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं –
- सबसे पहले आप फ्री फायर ऐप को मोबाइल डिवाइस पर खोलिए।
- वहां जाकर डायमंड आइकन पर टैप कीजिए।
- उसके बाद स्क्रीन के सबसे ऊपर वाले प्लस आइकन पर टैप कीजिए।
- ऐसा करते ही आपके सामने नए विंडो खुलकर आ जाएगा जिसमें जितने भी करंट डायमंड है वह आपको दिखेंगे।
- आप जितने भी डायमंड को खरीदना चाहते हो उन सभी को सिलेक्ट करें।
- उन सभी सिलेक्टेड डायमंड को गूगल प्ले बेलेंस गेटवे पर रीडायरेक्ट करें।
- उसके बाद पेमेंट ऑप्शन आएगा जिसमें आपको गूगल प्ले बैलेंस को सिलेक्ट करना है as a payment method
- केवल एक buy बटन से आपकी खरीदारी कंप्लीट हो जाएगी।
फ्री फायर स्टाइलिश नाम लिस्ट 500 Free Fire Stylish Name In Hindi
मुझे पूरी उम्मीद है कि आप जो सर्च कर रहे थे कि फ्री फायर में फ्री डायमंड कैसे ले? इन सभी को मैंने आज क्लियर किया है। अगर इससे रिलेटेड किसी भी तरह का क्वेश्चन या फीडबैक है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं। इस तरह की जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए और इसे शेयर करना ना भूले।
Related Posts
Online Rummy Kaise Khele? ओक्लाहोमा रम्मी कैसे खेले?
Sim Swapping Fraud क्या है?इससे बचने के 5 Important उपाय
English Kaise Sikhe? 10 Easy Tips To Learn English Faster Hindi
कैसे फ्री में गेन युट्युब डाऊनलोड YouTube के विडियो को डाउनलोड करता है?/GenYoutube Download Youtube Videos (2022) | GenYt Download Youtube Videos
गूगल मैप्स ट्रिक्स हिंदी में।Top 10 GOOGLE MAP TRICKS IN HINDI
Classic Rummy Review – रम्मी खेले या नही ?
Online Voter Name List Check Kaise Kare?
GALLERY से Private Photos Hide कैसे करे?-4 Best Lock Apps List
Popular Posts
Essay On Rainy Season In Hindi 2022 वर्षा ऋतु पर निबंध
Top 10 Richest Man Of India In Hindi भारत के 10 अमीर व्यक्ति
चिंतन का अर्थ ,सोपान ,परिभाषा ,प्रकार व विशेषताएं
बिजली का झटका लगने से इंसान की मौत क्यों हो जाती है?Scientfic Fact
10 Best Apps To Save Time In Hindi समय को बचाये Apps की मदद से
लिंग – परिभाषा ,प्रकार ,नियम Gender Change Rules In Hindi
20+ Best Online BUSINESS IDEAS In Hindi 2022 To Earn Money
रुडोल्फ़ वाइगल का 138 वां जन्मदिन पर बना गूगल डूडल