राजस्थान के प्राचीन नगरों के वर्तमान नाम।Ancient Name Of Rajasthan District

राजस्थान भारत का एक राज्य है,जिसका अपना एक इतिहास रहा है और समय के साथ इसके कहीं नगरों के नाम बदल दिए गए हैं।

आज इस आर्टिकल में हम राजस्थान के उन क्षेत्रों के प्राचीन नामों ( Ancient Name of Rajasthan District) के बारे में जानेंगे जिनकी शायद आपको अभी जानकारी नहीं होगी और इन्हें आप इन नगरों के वर्तमान नामों से ही परिचित होंगे।

राजस्थान के प्राचीन नगरों के वर्तमान नामAncient Name Of Rajasthan District

Ancient name of rajasthan district
Ancient name of rajasthan district in hindi

प्राचीन नाम(Ancient Name)-वर्तमान नाम(Current Name)

  •  अजय मेरु – अजमेर
  •  कांठल – प्रतापगढ़
  •  श्री पंथ  – बयाना
  • खिज्राबाद – चित्तौड़गढ़
  • विराट- बैराठ
  • जयनगर-जयपुर
  • माध्यमिका -नगरी
  • रामनगर- गंगानगर
  • आलौर- अलवर
  • चंद्रावती- सिरोही
  • ताम्रवती नगरी- आहड़
  • जाबलीपुर-जालौर
  • गोपालपाल- करौली
  • कोठी- धौलपुर
  • शाकम्बरी, सपादलक्ष- सांभर व आसपास का क्षेत्र
  • कोंकण तीर्थ-पुष्कर
  • मांड- जैसलमेर
  • सत्यपुर- सांचौर
  • भटनेर – हनुमानगढ़
  • अहिछत्रपुर – नागौर
  • श्रीमाल – भीनमाल
  • उपकेश पट्टन – औसियाँ
  • ब्रज नगर – झालरापाटन

तो दोस्तो आपको यह पोस्ट (Ancient Name Of Rajasthan District) कैसी लगी,कमेंट में शेयर करे।

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

Leave a Comment