इंडिया की 3 Best Web Hosting Company, जिन पर आप कर सकते हैं भरोसा

इंडिया की 3 Best Web Hosting Company , जिन पर आप कर सकते हैं भरोसा

बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनी (Best web Hosting Company) :  आज के इस बहुत ही खास पोस्ट में मैं आपको इंडिया की 3 बेस्ट वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के बारे में बताने वाला हूँ |

जैसे की आप जानते ही होंगे की जब भी हम कोई ब्लॉग बनाने का सोचते हैं तो सबसे पहले हमे दो चीजों की जरुरत पडती है डोमेन नेम (Domain name) और वेब होस्टिंग (Web hosting)।

अब डोमेन नेम तो हमे godaddy से मिल जाता है और लगभग ज्यादतर लोग godaddy से ही डोमेन नेम लेते हैं इसमें कोई शक नही है लेकिन वेब होस्टिंग को कहाँ से लिया जाये ये सबसे बड़ा सवाल न्यू ब्लॉगर के मन में जरुर उठता है।

और एक बात मै आपको बता दूँ की आपकी वेबसाइट की सिक्यूरिटी, स्पीड और कितने विजिटर का लोड सम्भाल पायेगी आपकी वेबसाइट ये सब आपके वेब होस्टिंग पर ही डिपेंड करता है |

Best Web Hosting Company
Best Web Hosting Company

इसलिए किसी बढ़िया कंपनी से वेब होस्टिंग को buy करना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है।

वेब होस्टिंग को खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

सबसे पहले मै आपको कुछ पॉइंट्स के जरिये ये समझा देता हूँ की वेब होस्टिंग को buy करने से पहले आपको किन-किन बातों को ध्यान में रखना है।

Bandwith

इसका मतलब होता है की जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर विजिट करता है तो जो सर्वर होता है वो आपके कुछ डाटा को लेके इनफार्मेशन को शेयर करता है और यदि आपकीवेब होस्टिंग की bandwith कम होती है और आपके वेबसाइट पर ज्यादा यूजर विजिट करने लगे तो उस समय आपकी वेबसाइट डाउन हॉट सकती है।

इसलिए वेब होस्टिंग buy करते समय high bandwith को ही प्रेफर करे।

Disk space

दूसरा आपको वेब होस्टिंग को buy करते समय उसके disk स्पेस का खास ख्याल रखन है की आपके वेब होस्टिंग का स्टोरेज कितना है जैसे की आपके कंप्यूटर में ड्राइव होती हैं 500gb या 1000 gb इस टाइप से |

तो आपको जितना हो सके ज्यादा disk space वाली वेब होस्टिंग को प्रेफर करना है |

Customer support

तीसरा जो आपको सबसे ज्यादा ध्यान में रखना है जहाँ से भी वेब होस्टिंग buy कर रहे हो उनका कस्टमर सपोर्ट का सिस्टम कैसा है क्या वो आपकी इंस्टेंट हेल्प करते हैं आपकीissue को resolve करते हैं क्योंकि वेब होस्टिंग एक ऐसी चीज़ है जिसे लेकर आपको long टर्म तक वेब होस्टिंग कंपनी से काम हो सकता है या उनसे आपको हेल्प लेनी पड़ सकती है इसलिए उनका कस्टमर सपोर्ट का सही होना बहुत जरुरी है  |

तो ये कुछ बातें हैं जिनका ध्यान आपको वेब होस्टिंग को buy करते समय रखनी है और अब मैं आपको इंडिया की 3 बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनी के बारे में बताता हूँ |

इंडिया की 3 Best वेब होस्टिंग कंपनी। Best Web Hosting Company In India 2020

1)- Hostgator

वेब होस्टिंग की बात Hostgator के बिना तो अधूरी है जैसे डोमेन के लिए आप अगर godaddy पर भरोसा करते हो तो वेब होस्टिंग के लिए आप hostgator पर भरोसा कर सकते हो |

क्योंकि Hostgator अपनी वेब होस्टिंग के कस्टमर सपोर्ट और बढ़िया सर्विस के लिए पूरी दुनिया में फेमस है।

बड़े -बड़े ब्लॉगर आपको वेब होस्टिंग के लिए hostgator का ही सुझाव देंगे।

अगर आप न्यू ब्लॉगर हो तो आप hostgator के shared वेब hosting प्लान को खरीद सकते हो।

हालाँकि ऐसा नही है की बड़े ब्लॉगर hostgator से वेब होस्टिंग नही buy कर सकते | hostgator हर तरह की वेब होस्टिंग प्रोवाइड करता है |

2)- Gadaddy

दूसरी जो कंपनी है इंडिया में बेस्ट वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करती है वो है godaddy जी हाँ |

Godaddy जहाँ रक तरफ अच्छा डोमेन आपको देता है तो वहीँ बहुत हही बढ़िया वेब होस्टिंग प्लान वो भी सस्ते कीमत पर आपको देता है |

और सबसे बड़ी बात की जब आप डोमेन और होस्टिंग दोनों godaddy से लेते हो तो आपको उसे एक दुसरे से कनेक्ट करने की भी जरुरत नही पडती है |

Godaddy से अगर आप वर्डप्रेस होस्टिंग buy करते हो तो डोमेन नेम आपको फ्री में मिलता है इसके अलावा offical ईमेल सेटअप, ssl सर्टिफिकेट से इम्पोर्टेन्ट फीचर भी आपको godaddy से मिलते हैं जो आपके वेबसाइट की seo के लिहाज़ से भी बेस्ट होते हैं |

इसके अलावा godaddy एक wordpress होस्टिंग प्लान भी प्रोवाइड करता है जो किसी भी न्यू ब्लॉगर के लिए बेस्ट हैं क्योंकि उसके जरिये आप सिर्फ कुछ ही क्लिक में अपना वर्डप्रेस सेटअप कर सकते हो |

और godaddy का कस्टमर सपोर्ट के अलावा सर्विस भी बहुत ही बढ़िया है |

3)- BlueHost

अब हालाँकि bluehost थोडा बाकि होस्टिंग प्रोवाइडर से कंपनी से महंगा है लेकिन bluehost समय -समय पर अपने होस्टिंग प्लान के ऊपर ऑफर देता रहता है जिस पर आप उसका फायदा भी उठा सकते हो |

Bluehost पर आपकी वेबसाइट की सिक्यूरिटी जहाँ अच्छी मिलती है तो वही काफी सारे बाकि फीचर भी आपको Bluehost से मिलते हैं जो की आपकी वेबसाइट के लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं |

Bluehost- best Web Hosting Company india

इसके अलावा hotgator की तरह ही bluehost की सर्विस भी लाजवाब है आप bluehost पर भी भरोसा कर सकते हो और वेब होस्टिंग यहाँ से भी buy कर सकते हो |

और एक बात जो bluehost को लेकर बहुत ही पोपुलर है वो ये है की ये wordpress.org के लिए काफी सपोर्टेड भी है |

और लगभग 20 लाख से भी ज्यादा वेबसाइट को bluehost होस्ट करता है इसलिए bluehost बेस्ट वेब होस्टिंग की केटेगरी में आती है |

Final words

मुझे पूरी उम्मीद है की मेरे इस पोस्ट को पढने के बाद आप अच्छे से जान ही गये होंगे की इंडिया में 3 बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनी (Best Web hosting company) कौन हैं जहाँ से आप अपने ब्लॉग को बनाने के लिए वेब होस्टिंग को खरीद सकते हो |

अगर आपका कोई भी सुझाव या सवाल हमारे एस पोस्ट के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

About Kavish Jain

में अपने शौक व लोगो की हेल्प करने के लिए Part Time ब्लॉग लिखने का काम करता हूँ और साथ मे अपनी पढ़ाई में Bed Student हूँ।मेरा नाम कविश जैन है और में सवाई माधोपुर (राजस्थान) के छोटे से कस्बे CKB में रहता हूँ।

share on:
Share On:

2 thoughts on “इंडिया की 3 Best Web Hosting Company, जिन पर आप कर सकते हैं भरोसा”

    • आप Hostinger की Hosting Use कर सकते है में भी अपने ब्लॉग पर इसे ही इस्तेमाल कर रहा हूँ।

      Reply

Leave a Comment